BREAKING

Mahakumbh2025उत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रयागराजमहाकुंभ 2025

महाकुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत,कार-बस के बीच जोरदार टक्कर,

प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और बस में आमने- सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि, कार सवार 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि पूरी घटना सतहरिया पुलिस चौकी के पास सुबह 3 बजे घटी है. जहां कार से 6 लोग प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने निकले थे. स्नान के बाद श्रद्धालु अपनी कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए थे.वहीं तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को कटर की मदद से किसी तरह बाहर निकाला. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने कार ड्राइवर संजय सिंह (55) निवासी महाराजगंज, बिंदु सिंह (45) निवासी गोरखपुर, विमला देवी (58) निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया. हादसे में कार सवार विधावती (60) निवासी महाराजगंज, किरन देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज, महेश तिवारी (50) गंभीर रूप घायल हुए हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

Related Posts