लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट . बहराइच में युवक की हत्या और हिंसा की आग से हाहाकार मचा हुआ है. इन सबके बीच मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के पिता ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान रामगोपाल के पिता ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है. उनका पूरा परिवार उजड़ गया है. दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.इतना ही नहीं मृतक के पिता ने ये भी कहा कि जिन लोगों ने बेटे को मारा है, उन्हें सजा दी जाए. उन्होंने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया. हम अपना दर्द कहां बताएं कि हमारे बेटे को गोली से मारा गया है.
13 अक्टूबर को बहराइच के महराजगंज कस्बे में डीजे को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे देवी दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई. इस पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें 22 साल के रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई. उसे बचाने पहुंचे राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाइवे पर चहलारी घाट पुल के पास चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया. बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया गया.