जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट | राजस्थान में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. युवक दुबई से लौटा था, जिसमें चिकन पॉक्स पाया गया. एहतियात के तौर पर युवक के सैंपल को एसएमएस अस्पताल भेजा गया है. निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने जानकारी दी है. मौलासर का रहने वाला 20 वर्षीय युवक दुबई से सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचा था. हेल्थ ऑफिसर द्वारा जांच में उसके शरीर पर रेशेज पाए गए.
इसके बाद इस युवक को आरयूएचएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां जांच के दौरान युवक के शरीर पर चिकन पॉक्स पाया गया और फिर एहतियात के तौर पर मंकी पॉक्स की जांच के लिए युवक के सैंपल भेजे गए. युवक का ब्लड सैम्पल एसएमएस अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर है और वह उपचाराधीन है. युवक के आसपास बैठे हुए यात्रियों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.
यदि युवक जांच में पॉजिटिव पाया जाता है तो भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि दुबई मंकी पॉक्स से प्रभावित देशों में शामिल नहीं है.
एक बयान के मुताबिक राज्य में मंकी पॉक्स का फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि इस बीमारी को लेकर राज्य पूरी तरह से सतर्क और सजग है. भारत सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रोटोकॉल की पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.