चंडीगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। चंडीगढ़ से सुबह-सुबह डराने वाली खबर सामने आई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो नाइटक्लबों के पास मंगलवार को सुबह-सुबह करीब चार बजे दो धमाके हुए हैं। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ के नाइटक्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। जिन नाइटक्लबों के पास धमाके हुए उनमें से एक रैपर बादशाह का है।
अब तक की जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने सुबह तड़के चंडीगढ़ के दो नाइटक्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंका है। चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीमें इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।