BREAKING

उत्तर प्रदेशकला और संस्कृतिताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बयान से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. जहां वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए. श्रद्धालुओं को संबोधित करते वक्त उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट हमारे मंदिर की जांच करा लें’. आगे उन्होंने कहा कि ‘मुसलमानी मजहब के खिलाफ सनातन संस्कृति के लोग नहीं हो सकते,धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ‘भारत हिन्दू राष्ट्र के लिए हमारा प्रयत्न है भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा’. हिन्दू राष्ट्र का मतलब सबको लेकर चलना है. दुबई में सभी कल्चर और संस्कृति रहती है. हिंदुत्व का मतलब सबको लेकर चलने का जीवन, अहिंसावादी और भारत को विश्व गुरु बनाने की मुहिम है’।

https://twitter.com/times6322/status/1874755038440243217?s=46&t=VhY_RQWtmm90mBp7mSZhlA

बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के ऐसे बयान आए दिन सामने आते हैं.,बीते 25 दिसंबर को भी उन्हेंने मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि “देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिन्दू हैं. ईसाई और मुसलमानों की 8 वीं 9 वीं पीढी हिन्दू थी. सभी पहले राम लाल, श्याम लाल थे. सब सनातनी हैं. कोई पराया नहीं है।

Related Posts