महोबा संवाददाता रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बीती रात सोने चांदी के जेवर सहित सर्राफा व्यापारी के लापता होने से हड़कंप मच गया। व्यापारी की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली है। बाइक के ऊपर लाल मिर्च पाउडर पड़ा हुआ मिला है। व्यापारी से लूट कर अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। बीच सड़क व्यापारी के लापता होने की सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां जांच पड़ताल की गई। परिजनों ने लूट और अपहरण की आशंका जताई है। व्यापारी की पत्नी ने लिखित तहरीर थाने में देकर पति को तलाशे जाने की गुहार लगाई है।
दरअसल बता दें कि महोबकंठ थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव निवासी ब्रह्मस्वरूप सोनी उर्फ कलवेंद्र गांव में ही लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान संचालित किए है जो शुक्रवार सुबह 11 बजे अपनी बाइक से सोने चांदी के जेवर बनवाने के लिए हमीरपुर जनपद के राठ कस्बा गए थे, लेकिन वापस घर आते समय शाम 6 बजे से मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। पत्नी खुशबू सोनी ने बताया कि मोबाइल स्विच ऑफ आने पर उसने अपने पड़ोसी व गांव के लोगों को बताया तब सभी लोग सर्राफा व्यापारी की तलाश में निकल पड़े और तलाश करते करते रात 9 बजे पनवाड़ी थाना क्षेत्र के महोबा रोड पर सड़क किनारे व्यापारी की बाइक खड़ी मिली,बाइक के ऊपर लाल मिर्च पाउडर पड़ा हुआ था। सोने चांदी के जेवर सहित सर्राफा व्यापारी के गुमशुदा होने की सूचना मिलते ही एसपी पलाश बंसल, एएसपी वंदना सिंह, सीओ और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा जांच पड़ताल की जा रही है। परिजन बताते हैं कि सर्राफा व्यापारी राठ कस्बे में सोने चांदी के जेवर बनवाने के लिए गए थे और वापस लौटते समय अचानक सड़क से लापता हो गए। परिजनों ने अंदेशा जताया की लूट कर कोई अनहोनी सर्राफा व्यापारी के साथ घटित हुई है। ऐसे में पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है।