जालौन: सिरसाकलार थानाक्षेत्र के अंतर्गत मानपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। पति अपनी पत्नी की आदतों से परेशान हो गया था क्योंकि वह हमेशा घर से भागकर किसी और से शादी करने की धमकी देती रहती थी। इसी से परेशान होकर पति ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और इस हत्या की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पुलिस के सामने पति ने अपना जुर्म कबूल किया जिसे गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पत्नी के चरित्र पर था शक
घटना उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सिरसाकलार थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है जहां महिला के चरित्र के शक में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मानपुर निवासी अमर सिंह यादव 33 वर्ष पुत्र पीतम सिंह ने अपनी 30 वर्षीय कुशमा देवी के गले पर सुबह 9 बजे कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अमर सिंह से जब पूछतांछ की तो अमर सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मेरी पत्नी चरित्र हीन थी और उसने दो लोगो के साथ कोर्ट मैरिज भी कर रखी थी।
मां ने बताई ये बात
पति ने बताया कि वह कई बार घर से भाग जाने की भी धमकी देती थी, जिससे तंग होकर मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की माँ ने बताया कि उसकी 6 लड़कियां हैं और वह अपनी बच्ची कुशमा के साथ ही मानपुर में रहती है। मृतका कुशमा के दो बच्चे 7 वर्षीय लड़का और 3 वर्षीय लड़की हैं। घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ जालौन तथा थानाध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह पहुंचे तथा आरोपी की गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।