मुंबई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट शुरुआत के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह 9:19 बजे बीएसई सेंसेक्स 68.79 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,558.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जबकि एनएसई निफ्टी 39.15 अंक या 0.15 प्रतिशत फिसलकर 25,694.20 पर पहुंच गया।
शुरुआती सत्र में बाजार को सहारा मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों से मिल रहा है। निफ्टी मेटल 0.65 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.54 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 0.51 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 0.38 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.36 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं रियल्टी, आईटी और ऑटो सेक्टर में दबाव देखने को मिला। निफ्टी रियल्टी 0.50 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.33 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 0.17 प्रतिशत और निफ्टी कंजम्प्शन 0.14 प्रतिशत की गिरावट में रहे।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 8 अंक की हल्की गिरावट के साथ 59,590 पर जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 84.10 अंक या 0.49 प्रतिशत टूटकर 17,379 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एनटीपीसी, बीईएल, इन्फोसिस, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, ट्रेंट, टाइटन और आईटीसी बढ़त में थे, जबकि टीसीएस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, इंडिगो, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और एचयूएल गिरावट में रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल रहा। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
कमोडिटी बाजार में मेटल की मजबूती देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोना 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,635.74 डॉलर प्रति औंस और चांदी 5.21 प्रतिशत उछलकर 90.81 डॉलर प्रति औंस के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। वहीं कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।




