मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | मध्य प्रदेश के जबलपुर के कछपुरा में स्थापित माँ काली की प्रतिमा अचानक से टूटकर नीचे गिर गई,, बड़े-बड़े स्पीकर और डीजे की धमक के कारण मूर्ति पर आई दरारस्थानीय लोगों के मुताबिक, माता के पास रखे गए बड़े-बड़े स्पीकर और डीजे की धमक के कारण मूर्ति पर दरार आई और इसके बाद प्रतिमा खंडित हो गई। जबलपुर के कछपुरा में हुई इस घटना के बाद हिंदू संगठन ने शहर में बजने वाले तेज डीजे पर पुलिस-प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक दशहरे के दिन माँ काली की प्रतिमा खंडित हुई थी, लेकिन समिति के सदस्यों ने इस घटनाक्रम को छुपा दिया था। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सच्चाई भी लोगों के सामने आ गई। दरअसल कछपुरा में स्थापित माँ काली की प्रतिमा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहती है। घटना के बाद प्रतिमा का पुनर्निर्माण किया गया है। आज शरद पूर्णिमा पर माँ काली का जुलूस भी निकलेगा।