लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट । उत्तर प्रदेश की हॉट सीट अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव मामले में दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ पीठ में आज सुनवाई होगी।
इस मामले में कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से जवाब तलब किया है। न्यायमूर्ति ए आर मसूदी व न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ के समक्ष मिल्कीपुर निवासी प्रभुनाथ तिवारी की जनहित याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी। इससे पहले इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चुनाव आयोग के अधिवक्ता को आदेश दिया था कि वो इस बारे में आयोग से निर्देश लेकर कोर्ट के सम्मुख रखें।
भाजपा नेता गोरखनाथ बाबा द्वारा दाखिल एक निर्वाचन याचिका के विचाराधीन होने के कारण चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित नही किया है। गोरखनाथ बाबा द्वारा याचिका वापस लेने के बावजूद भी आयोग ने कहा कि तय प्रक्रिया अनुपालन का हवाला देते हुए यहां चुनाव की तिथि घोषित नही की गई।
दरअसल, अयोध्या से लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की। इसके बाद सपा काफी ऊर्जा में है। अब अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है। इसे जीतने को लेकर सपा-भाजपा में रस्साकसी की स्थिति बनी हुई है। हलाांकि मामला कोर्ट में है। चुनाव की स्थिति को लेकर पार्टियां ही नहीं जनता भी उत्साहित है। अब देखना होगा कि यहां चुनाव तारीख का ऐलान कब तक होता है।