BREAKING

Blogछत्तीसगढताज़ा खबर

इस्पात भवन के समक्ष रोड डिवाइडर को मिला नया स्वरूप

भिलाई । इस्पात भवन के समक्ष स्थित रोड डिवाइडर का उन्नयन कर उसे सुंदर एवं आकर्षक रूप प्रदान किया गया। नगर सेवाएं विभाग की इस पहल का उद्देश्य इस्पात भवन परिसर के समक्ष सौंदर्यीकरण और पर्यावरणीय समृद्धि को बढ़ावा देना है। आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार द्वारा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बिजय कुमार बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर तथा मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) उत्पल दत्ता की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर इसका उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस रोड डिवाइडर में फव्वारें व पीएम ट्रॉफी तथा छत्तीसगढ़ की आदिवासी लोककला का चित्रण किया गया है।इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) ए. बी. निवास, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जे. एन. ठाकुर, महाप्रबंधक (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) शिवराजन, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन – सचिवालय) सौमिक डे, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग) राजीव कुमार, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) विष्णु पाठक तथा महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डॉ. नवीन कुमार जैन सहित उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) आर. गर्ग, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डी. सी. सिंह, उप महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) रवि कुमार फुले, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) सरोज झा, विवेक गुप्ता, उप प्रबंधक (नगर सेवाएं) संजीव सरस्वत सहित नगर सेवाएं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Posts