BREAKING

उत्तर प्रदेश

रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करना पड़ा भारी नेताजी को पुलिस ने भेजा जेल, 200 लोगों पर भी FIR

गाजीपुर ब्यूरो रिपोर्ट | रेल पटरी को जाम कर नेतागिरी चमकाना एक नेता जी को भारी पड़ गया. नौबत यहां तक आ गई कि उन्हें जेल जाना पड़ गया. इतना ही नहीं उनके कारण करीब 200 और लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई. यह मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के माहपुर रेलवे हाल्ट का है.

यहां दो दिन पहले स्टेशन बनाए जाने की मांग को लेकर रेल पटरी पर बिजली का पोल रखकर जाम कर दिया. इस बीच कृषक एक्सप्रेस को रोकने और उसके जाते समय उसे दौड़कर रोकने के प्रयास किया गया.

रेलवे ने इस मामले में अंबेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित करीब 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. रेलवे की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की बात माने तो प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की संख्या भारी थी और जब पुलिस और प्रशासन के लोगों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वह लोग उग्र हो गईं थी और हाथों में पत्थर तक उठा लिया था.

इस दौरान प्रदर्शन करने वालो से डीआरएम वाराणसी ने टेलीफोन के माध्यम से वार्ता किया और उनकी बातों पर अमल करने के लिए इनका प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही थी. तब जाकर प्रदर्शन करने वालों ने रेल पटरी को खाली किया. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूई सादात रेलवे स्टेशन ओमप्रकाश दुबे ने सैदपुर पुलिस को तहरीर देकर अंबेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल के साथ करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिस पर सैदपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं सहित रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी रोहित कुमार बादल को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related Posts