BREAKING

छत्तीसगढरायपुर

महापौर और उनकी परिषद ने सामान्य सभा को बना रखा मजाक: पार्षद मृत्युंजय दुबे

प्रदीप नामदेव,रायपुर। भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि 7 माह बाद होने वाली नगर निगम की सामान्य सभा को नगर निगम के महापौर और उनकी परिषद ने मजाक बना कर रख दिया है,पहले 3 अक्टूबर की तिथि समान्य सभा की घोषित कर एजेन्डा जारी कर पार्षदों को भेजा जाता है। फिर सामान्य सभा की तिथि बदल कर 4 अक्टूबर किया जाता है।आज पुनः पूर्व में जारी किए गए एजेण्डे क्रमांक 32 को विलोपित कर 31 एजेण्डे की संशोधित सूची पार्षदों को भेजी जाती है।भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि एक बार एजेन्डा जारी किया गया तो फिर उन सभी एजेंडों पर चर्चा 4 अक्टूबर को नगर निगम के सदन में होनी चाहिए।भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे सदन में इस फेरबदल पर सभापति प्रमोद दुबे से सदन में जवाब चाहेंगें। यह भी जानना चाहेंगे कि एक बार नगर निगम की तिथि और एजेण्डा घोषित कर पार्षदों को वितरित कर देने के बाद नगर निगम की किस धारा / नियम के तहत तिथि और एजेण्डे को बदला गया।जो अब तक नगर निगम के इतिहास में नही हुआ वह पहली बार अब हो रहा है इस पर सदन में जवाब मांगा जाएगा।

Related Posts