कानपुर संवाददाता रिपोर्ट। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बताया कि हाल ही में जब वो वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे थे तो एक हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि, एक आसमाजिक तत्व ने रेल पर पत्थर फेंके जिससे रेल का शीशा चकनाचूर हो गया. सांसद ने इस हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की और जागरूकता फैलाने के लिए कहा.
भीम आर्मी के चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने हाल ही में वंदे भारत ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया और बताया कि जब वो रेल में सफर कर रहे थे तो क्या हादसा हुआ. चंद्रशेखर ने बताया, आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था. सुबह लगभग 7:12 बजे ट्रेन ने जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी ने पत्थर फेंके, जिससे मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया.