कुलदीप, ग्वालियर,मधप्रदेश। द फ्लाई डांस एकेडमी के द्वारा बाल भवन में डांस का पावर सीजन 2 का आयोजन किया गया,और साथ में समर कैंप समापन का आयोजन किया गया इसमें 200 बच्चों ने भाग लिया प्रोग्राम के अध्यक्ष कृष्णा कदम और विकी कुशवाह ने बताया है कि इस कार्यक्रम में सोलो, डुएट, ग्रुप, डांस में बच्चो ने भाग लिया है इस में 3 वर्ग के बच्चो को पुरस्कार दिए गए है।
वर्ग ए में 4 से 8 साल, वर्ग बी में 9 से 13 साल, वर्ग सी में 14 से ऊपर के बच्चो ने भाग लिया और सुपर मॉम्स भी इस प्रोग्राम में रही। मुख्य अतिथि विधायक डॉ सतीश सिकरवार,और महापौर शोभा सतीश सिकरवार जी उपस्थित रही। और अतिथि में डॉ सुजाता बापट रही। कार्यक्रम में सहयोग में, अमित मंडलिया, कुलदीप केन, केशव कुशवाहा,,, कुणाल शर्मा ,अमित कोठारी, विपिन झा, विनीता पंजवानी, निखिल करण,सुरुचि कुशवाह, कान्हा स्टूडियो, सिटी हलचल, श्रद्धा बुटीक, और नूपुर गोयल ने प्रोग्राम में एंकरिंग की, और विजेता कुछ इस प्रकार
सोलो सुपर जूनियर
प्रथम. वेदिका लोंकर
द्वितीय. हिमांशी खंडेलवाल
तृतीय. पार्थ बनवारी
सोलो जूनियर
प्रथम. कृतिका इंगले
द्वितीय. आशना मित्तल
तृतीय. कनिष्का पंजवानी
सोलो सीनियर
प्रथम. कनिष्का शिवहरे
द्वितीय. महक चौरसिया
तृतीय. देव जाटव
सुपर मॉम्स
प्रथम. कल्पना राजपूत
द्वितीय. नीता शर्मा
तृतीय. सपना अग्रवाल
युगल नृत्य विजेता जूनियर
प्रथम. कायरा और मानवी
द्वितीय. हिमांशी और मानवी
तृतीय. नवनीत और देव
युगल नृत्य विजेता सीनियर
प्रथम. रिशांत और पार्थ
द्वितीय. भूमिका और वैशाली
तृतीय. तक्ष और अवनी
ग्रुप विजेता जूनियर
प्रथम. मैं दीवाना तेरा ग्रुप
द्वितीय. स्वीटी तेरा ड्रामा ग्रुप
तृतीय. छम छम ग्रुप
ग्रुप विजेता सीनियर
प्रथम. डेस्टिनी डांस इंस्टिट्यूट
द्वितीय. से ना से ग्रुप
तृतीय. मेहंदी ग्रुप
सोलो सुपर जूनियर
- सुहानी कुशवाह
- ख़ुशी खटीक
- रितिका
सोलो जूनियर
प्रथम. प्रियांक
दूसरा. पलक
- शिवांश
सोलो सीनियर
प्रथम. सौरव कुशवाह
द्वितीय. लवकेस
- नंदनी कुशवाह