BREAKING

छत्तीसगढ

अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने साय सरकार की सख्ती का असर, एनकाउंटर में कुख्यात आरोपी ढेर

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट | छत्तीसगढ़ में अपराध पर अंकुश लगाने की साय सरकार की कवायद के बीच भिलाई में कुख्यात अपराधी अमित जोश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी की घेराबंदी की थी. पुलिसिया घेरे में फंसता देख आरोपी अमित जोश ने फायरिंग कर दी. गोली सीधे डीएससी की गाड़ी पर लगी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मौके पर ही ढेर हो गया. विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद पुलिस इनकाउंटर की यह पहली कार्रवाई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाये जाने के सख्त निर्देश का असर अब जमीन पर दिख रहा है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज निगरानी गुंडा बदमाश अमित जोश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. निगरानी बदमाश अमित ने पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. गोली लगने से बदमाश ढेर हो गया. पूरा मामला भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया, अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी है. वह बीते कई महीनों से फरार था. पुलिस को उसके भिलाई आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तैयारी करते हुए आरोपी की घेराबंदी की. जयंती स्टेडियम के पीछे जब सिपाहियों ने अमित को घेरा तो उसने दो सिपाहियों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर आरोपी की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी अमित ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. फायरिंग के दौरान क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक की गाड़ी में गोली लगी है.

दो आरोपी गिरफ्तार, दो चल रहे थे फरार

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों अंकुर शर्मा और यशवंत नायडू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अमित जोश और उसका एक साथी डॉगी फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. अमित जोश और उसके साथ गोलीकांड में शामिल तीन अन्य आरोपी भिलाई नगर एरिया में सक्रिय थे. इनका मूल काम बीएसपी क्वार्टर में कब्जा करके उन्हें किराया पर चढ़ाना था. इससे ये लोग काफी अच्छी कमाई कर लेते थे.

Related Posts