BREAKING

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा जनता को मुफ्त बिजली देने का अभियान तेज..

उत्तर प्रदेश ब्यूरो | पीएम सूर्य घर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा है। लखनऊ में सबसे अधिक 11435 सोलर रूफ टाप पैनल लगाए गए हैं। इस योजना के तहत एक किलोवाट क्षमता के रूफ टाप पर केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 15 हजार रुपये (कुल 45 हजार रुपये) की सब्सिडी दी जा रही है।

सौर ऊर्जा के जरिए देश में बिजली उपलब्धता की समस्या को समाप्त करने और जनता को करीब-करीब निशुल्क बिजली देने का अभियान यूपी में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस वर्ष फरवरी में शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना के तहत बीते सात माह में प्रदेश भर में 32 हजार से अधिक घरों में रूफ टाप पैनल लगाए जा चुके हैं। लखनऊ में सर्वाधिक रूफ टाप पैनल लगाए गए हैं। वाराणसी, कानपुर, आगरा और कानपुर नगर भी शीर्ष पांच जिलों में शामिल हैं।

हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के स्तर से की गई पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा में पाया गया कि लखनऊ में सबसे अधिक 11,435 सोलर रूफ टाप पैनल लगाए गए हैं। दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है, जहां 4088 सोलर पैनल इंस्टाल किए जा चुके हैं।

Related Posts