मुंबई ब्यूरो रिपोर्ट. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने मंगलवार को दोबारा चेकिंग की. इससे एक दिन पहले भी इनके सामानों की जांच की गई थी. वहीं चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने इस मामले पर छिड़े राजनीति विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सभी मानक संचानल प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि एसओपी के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के वाहनों और सामानों की जांच की जाती रही है. पिछले चुनावों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की भी जांच की गई थी.
दरअसल, उद्धव मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड किया, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई. वहीं, सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. इसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई थी.