जम्मू कश्मीर ब्यूरो रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. ये दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.मजदूरों की पहचान यूपी के सहारनपुर के रहने वाले उसमान मलिक (20) और सहारनपुर के ही रहने वाले सूफियान (25) के तौर पर हुई है. इनमें से उसमान के हाथ में गोली लगी है और सूफियान को पैर में गोली लगी है.