BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के तौकीर रजा ,कहा कि आतिशबाजी करके हिंदू समाज अपना और देश का नुकसान कर रहा

फेस्टिवल 2024 | देश के कई राज्यों में दिवाली पर पटाखा फोड़ने पर बैन लगा दिया गया है. इस पर बागेश्वर धाम सरकार के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीखी प्रतिक्रिया आई है. वहीं अब उनके बयान पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. तौकीर रजा के मुताबिक दीपावली रोशनी का त्योहार है न कि धमाकों और पटाखों का त्योहार है. उन्होंने कहा कि आपकी खुशी का इजहार करने में अगर वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है तो वह खुशी का इजहार दरअसल खुशी नहीं कहलाएगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगे, लेकिन सीमा तय कर दी जाए. मौलाना तौकीर रजा के मुताबिक अगर किसी खुशी से जान-माल की हानि हो रही है तो उसे पर सख्ती करना बेहद जरूरी है. बाबा बागेश्वर के बयान पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि पहले मुसलमान त्योहारों पर भी आतिशबाजी की जाती थी. उन्होंने कहा कि शब-ए-बारात में मुस्लिम समाज के लोग आतिशबाजी करते थे, लेकिन देश का हित देखते हुए हमारे उलेमा ने इसपर पाबंदी लगाई और आज शब-ए-बारात पर चराग होता है न कि आतिशबाजी होती है.

उन्होंने तमाम धर्मगुरुओं से यह मांग की है कि जो भी धर्मगुरु हिंदू समाज का सच्चा हितैषी है, वह आगे आए और आतिशबाजी पर लोगों को समझाएं, अगर आतिशबाजी करनी ही है तो उसकी एक सीमा निर्धारित कर देनी चाहिए, क्योंकि आतिशबाजी में हर साल अरबों रुपये देश का आग में जला दिया जाता है और उसका खामियाजा देश की जनता को पॉल्यूशन के जरिए भुगतना पड़ता है.

Related Posts