बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और तेजी से हुए वेट लॉस (Weight Loss) को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां कुछ फैंस उनके दुबले-पतले लुक से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन पर तेजी से वजन कम करने वाली दवा ‘ओजैंपिक’ के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। इन आरोपों पर अब तमन्ना भाटिया ने खुद सामने आकर प्रतिक्रिया दी है और ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर खरा उतरने के प्रेशर पर भी खुलकर बात की है।
हार्पर बाजार (Harper’s Bazaar) के साथ बातचीत में तमन्ना भाटिया ने अपने वेट लॉस पर लगे आरोपों पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, “मैं कैमरे के सामने ही बड़ी हुई हूं। मैं 15 साल की उम्र से कैमरे के सामने रही हूं तो छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे हैं।” तमन्ना ने साफ किया कि 20s के आखिरी तक उनका शरीर दुबला-पतला ही था और यह उनके लिए ‘नया’ नहीं है। उन्होंने कहा, “टेक्निकली ये मेरे लिए नया नहीं है। मैं ऐसे ही पली-बढ़ी हूं और ऐसी ही रही हूं।”
तमन्ना भाटिया ने इस बात पर जोर दिया कि हिंदी भाषी दर्शकों को उनका यह दुबला-पतला रूप नया लग सकता है, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग बॉडी शेप में काम किया है। उन्होंने कहा, “ये हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए नया हो सकता है, लेकिन मैं लगभग 100 फिल्में कर चुकी हूं और लोगों ने मुझे अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग शरीर में देखा है। लेकिन, ज्यादातर फिल्मों में मैं दुबली-पतली ही रही हूं।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समझें कि महिलाओं का शरीर बदलता रहता है और हर पांच साल में वे खुद का एक अलग रूप देखती हैं।
तमन्ना ने खुलासा किया कि उनके लिए अपना वजन मेंटेन करना कब मुश्किल हुआ। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी ने उनके शरीर को काफी प्रभावित किया। उस समय उनके लिए वजन मेंटेन करना कठिन हो गया था, क्योंकि वह अपनी दाल, चावल और रोटी जैसी हेल्दी चीजें खाना पसंद करती हैं। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें लगा, “ओह, क्या मेरा पेट बाहर आ रहा है?” और वह इस बात को लेकर काफी सोच में पड़ गई थीं कि उनके शरीर को क्या हो रहा है।
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने इंफ्लेमेशन (Inflammation) पर भी बात की और कहा कि यह एक वास्तविक समस्या है, जिससे हर महिला गुजरती है। उन्होंने बॉडी शेमिंग पर खरी-खरी सुनाते हुए कहा, “मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे हैं क्योंकि मैं सिंधी हूं। मेरे हिप्स और कमर कहीं नहीं जा रहे हैं क्योंकि ये हड्डियों का स्ट्रक्चर है।” उन्होंने ग्लोबल ब्यूटी स्टैंडर्ड्स का पालन करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप मुझे कभी ग्लोबल ब्यूटी स्टैंडर्ड का पालन करते हुए देखेंगे क्योंकि भारतीय होना एक आकांक्षा है, लोग हमारे कर्व्स को पसंद करते हैं, और मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम इसे अपनाएं।”










