नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट | आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की CM आतिशी की विधानसभा सीट कालकाजी का दौरा कर मुख्यमंत्री और पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. स्वाति ने गली-गली घूमकर लोगों से बात करके उनकी पीड़ा को समझा और कहा कि यहाँ के लोग नर्क की जिंदगी जी रहे हैं.
स्वाति मालीवाल ने कहा, “आज दिल्ली की हालत बहुत बदहाल हो चुकी है. आप किसी अमीर कॉलोनी में चले जाइए या किसी गरीब बस्ती में, हर जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं, कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ इकट्ठा हो गए हैं. मैं कालकाजी विधानसभा गई, जो मुख्यमंत्री का अपना विधानसभा क्षेत्र है.” पिछले दो दशक से मैं दिल्ली में जमीन पर काम कर रही हूं और मैंने आज तक नहीं देखा कि मुख्यमंत्री, जो पिछले लंबे समय से PWD मंत्री रहे हैं, अपने विधानसभा क्षेत्र में इतना बुरा हाल है. वहां की हालत इतनी खराब है कि कोई महिला गर्भवती हो या किसी को कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो एंबुलेंस तक नहीं आती. स्वाति मालीवाल ने कहा कि आतिशी को अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलना चाहिए, उनके दर्द को समझना चाहिए और उन्हें राहत देनी चाहिए, क्योंकि अगर वे अपने क्षेत्र की स्थिति को सुधार नहीं सकते तो वे बाकी दिल्ली को कैसे ठीक करेंगी.
स्वाति मालीवाल ने पिछले दिनों दिल्ली के सीएम आवास में हुई कथित ‘पिटाई’ के बाद ‘आप’ सरकार और उसके नेताओं के खिलाफ मुखर हो गया है, वह सड़क से सदन तक पार्टी के नेताओं और उनकी नीतियों का खुलकर विरोध करती दिखती है. हालाँकि, स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को मारपीट करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब तक उन्हें पार्टी से न तो निकाला गया है, न खुद इस्तीफा दिया गया है.