टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सुरभि चंदना इन दिनों अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट ‘फील गुड ओरिजनल्स’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन हाल ही में एक घटना ने न सिर्फ उनकी टीम को, बल्कि फैंस को भी बड़ा झटका दे दिया है।

दरअसल, सुरभि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि उनका आधिकारिक यूट्यूब और जीमेल अकाउंट हैक हो गया है, जिसकी वजह से उनका नया गाना ‘फर्जी’ तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगा।
साथ ही सुरभि ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि उनका गाना पूरी तरह तैयार था और उसे दर्शकों के सामने लाने की योजना भी बना ली गई थी। लेकिन अकाउंट हैक होने के कारण उन्हें मजबूरन रिलीज डेट को टालना पड़ रहा है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिलहाल यूट्यूब इंडिया और गूगल इंडिया की मदद से अपने अकाउंट को वापस पाने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
अपनी भावनाएं साझा करते हुए सुरभि ने लिखा, “जिंदगी ने हमें एक अनचाहा विराम दे दिया। हमारा ‘फील गुड ओरिजनल्स’ का आधिकारिक अकाउंट हैक हो गया और हमने इन तक पहुंच खो दी। हमारा नया ट्रैक ‘फर्जी’ आपके सामने आने वाला था, लेकिन अभी किस्मत ने कुछ और सोच रखा है।”
उन्होंने आगे कहा कि हर विराम एक मजबूत वापसी की तैयारी करता है। उनके मुताबिक, कोई भी रुकावट इतनी बड़ी नहीं होती जो संगीत और सपनों को रोक सके। सुरभि का मानना है कि उनका गाना ‘फर्जी’ सिर्फ एक ट्रैक नहीं बल्कि जज्बात, संघर्ष और उम्मीद का प्रतीक होगा।
सुरभि चंदना ने अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया और कहा, “हमारे साथ खड़े रहने और हम पर विश्वास बनाए रखने के लिए आप सभी का आभार। संगीत का सुर शायद थोड़ी देर के लिए थम जाए… लेकिन वह फिर गूंजेगा।” इसके अलावा उन्होंने अंत में हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि ‘फर्जी’, ‘स्ट्रॉन्गर कमबैक’, और ‘फील गुड ओरिजनल्स।’ आपको बता दें, सुरभि चंदना ने मार्च 2024 में करण शर्मा से शादी की थी। जिसके बाद से वह इंडस्ट्री में कम एक्टिव रहती हैं। लेकिन अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं।