भुवनेश्वर ब्यूरो रिपोर्ट . ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की है कि सिंगापुर ‘Utkarsh Odisha – Make In Odisha Conclave 2025’ का पहला कंट्री पार्टनर होगा. यह आयोजन 28 और 29 जनवरी को भुवनेश्वर में होने वाला है.
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि सिंगापुर ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का पहला कंट्री पार्टनर होगा. यह आयोजन पेट्रोकेमिकल्स, ग्रीन एनर्जी, अर्बन प्लानिंग, और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अवसर देगा. हमें पारस्परिक विकास और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए इस साझेदारी को मजबूत करने की उम्मीद है.”
सिंगापुर के राष्ट्रपति का दौरा ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने मंगलवार को लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री माझी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम जनवरी 2025 में भारत की यात्रा के दौरान ओडिशा का दौरा करेंगे.