● अभियान कार्यवाही के तहत चोरी के प्रकरण में संलिप्त 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।**
● शराब पीने हेतु पैसे मांग करने तथा मारपीट करने वाले 01 आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार**
● अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे 144 पौवा शराब किया गया है जप्त।**
● साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 07 आरोपियों के विरुद्ध की गई है प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।* उमनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा के मार्गदर्शन तथा चौकी प्रभारी सिलतरा उपनिरीक्षक राजेंद्र कंवर के नेतृत्व में आज दिनांक 08.11.2025 को चौकी सिलतरा पुलिस टीम के द्वारा *विशेष अभियान चलाकर थाना धरसीवा चौकी सिलतरा क्षेत्रांतर्गत चोरी की 02 अलग-अलग घटना को अंजाम देने वाले
*आरोपी–
01. जितेन्द्र सयतोड़े 02. नवीन कुर्रे तथा आरोपी रमेश देवांगन* को चोरी की मशरूका के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध *थाना धरसीवा में अप क्र 556/25 धारा 331(4), 305(a) बी एन एस तथा अप क्र 561/25 धारा 303(2), 306 बी एन एस का अपराध क्रमशः पंजीबद्ध है ।* शराब पीने हेतु पैसे की माँग करने तथा मारपीट करने वाले *आरोपी वीरेंद्र मनहर* को भी गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध *थाना धरसीवा में अप क्र 513/25 धारा 119(1), 296 बी एन एस* का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है । अभियान कार्यवाही के तहत टीम के सदस्यों द्वारा *अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपी राम सिंह, योगेश बागड़े तथा जीवराखन लाल मिरी* को गिरफ्तार कर *उनसे 144 पौवा देशी शराब जप्त* कर उनके विरुद्ध *थाना धरसीवा में अप क्र 564/25, 565/25 तथा 566/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट* का अपराध क्रमशः पंजीबद्ध किया गया है । *साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 07 आरोपी- अर्जुन कुर्रे, सुनील नौरंगे, कमलेश बंजारे, शीतल कुर्रे, श्याम बागडे, फिरोज बारले तथा कुलदीप सिंह के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।*










