बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अब हॉलीवुड के ग्लोबल मंच पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। एक्ट्रेस अब डिज़्नी की ऑस्कर विजेता एनीमेशन फिल्म ‘Zootopia’ के सीक्वल ‘Zootopia 2’ में हिंदी वर्जन में लीड किरदार जूडी हॉप्स को अपनी आवाज देंगी। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को भारत में रिलीज होने जा रही है। श्रद्धा का यह कदम न केवल उनके करियर के लिए माइलस्टोन है, बल्कि भारतीय दर्शकों के लिए भी गर्व की बात है।
Zootopia 2 में जूडी हॉप्स और निक वाइल्ड की कहानी आगे बढ़ेगी, जहां दोनों नए एडवेंचर्स और चुनौतियों का सामना करेंगे। श्रद्धा कपूर ने इस किरदार के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जूडी जैसी एनर्जेटिक, बहादुर और प्यारी शख्सियत को अपनी आवाज़ देना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। यह किरदार मुझे इंस्पायर करता है कि मुश्किल हालात में भी कभी हार मत मानो। श्रद्धा की यह पहली हॉलीवुड परियोजना है और उनके फैंस इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
डिज़्नी इंडिया ने किया कंफर्म
डिज़्नी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रद्धा के जुड़ाव की आधिकारिक पुष्टि की है। पोस्ट में श्रद्धा को जूडी हॉप्स के साथ बैठा दिखाया गया था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। हालांकि, बाद में पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन फैंस के बीच एक्साइटमेंट कम नहीं हुई। डिज़्नी इंडिया के मुताबिक, फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक यह कहानी पहुंच सके।
श्रद्धा का नया प्रयोग
श्रद्धा कपूर हमेशा से अपने काम में नए प्रयोगों के लिए जानी जाती हैं। ‘आशिकी 2’, ‘छिछोरे’, और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली श्रद्धा अब वॉइस एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि श्रद्धा की आवाज़ में एक खास मिठास और जोश है, जो जूडी हॉप्स जैसे एनिमेटेड किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठता है। श्रद्धा के इस नए कदम पर फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाईयों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा कि अब जूडी हॉप्स बोलेगी ‘देसी’ अंदाज में। तो किसी ने कहा कि श्रद्धा का हॉलीवुड डेब्यू वॉइस से ही सही, पर धमाकेदार है।










