नोएडा ब्यूरो रिपोर्ट |नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव में मीट की दुकान पर दो ग्राहकों में विवाद हो गया। एक ग्राहक ने दूसरे पर चाकू से पहले दुकान में वार किए। पीड़ित मदद के लिए भागा तो आरोपी ने पीछा कर युवक पर तब तक वार किए, जब तक उसकी जान नहीं नहीं चली गई। घटना के बाद आरोपी मौके पर भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीम बना दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मेरठ निवासी शहजाद पिछले कुछ वर्षों से सोरखा गांव में किराये के घर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था और कार चलाता था। वह गुरुवार दोपहर दो बजे गांव में बीकानेर स्वीट्स के सामने मीट की दुकान पर गया था।
पुलिस के मुताबिक वहां पर किसी बात को लेकर बंगाली ग्राहक का शहजाद से विवाद हो गया। आरोपी बंगाली ने दुकानदार से चाकू लेकर शहजाद के पेट में मार दिया। शहजाद पेट पकड़कर मौके से भागा और लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए 40 मीटर आगे जाकर तिराहे की पुलिया पर बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चाकू मारने वाला आरोपी शहजाद के पीछे गया और तिराहे पर जाकर चाकू से शहजाद को गोद दिया। आरोपी ने वापस दुकान पर लौटकर मीट उठाया और अपने घर की ओर चला गया।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जांच की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना पर डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र, एसीपी ट्विंकल जैन समेत दो थानों की पुलिस पहुंची।