BREAKING

अपराधछत्तीसगढताज़ा खबरसेक्स रैकेट

रायपुर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,संचालक कुणाल बाघ और सुमित फरार

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। राजधानी रायपुर के दो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश। मामले में दो महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संचालक कुणाल बाघ और सुमित फरार,पुलिस ने पॉइंटर भेजकर सूचना को कंफर्म किया फिर बैकअप टीम ने दोनों होटलों पर एक साथ छापा मारा।यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।इस मामले में होटल मालिक और पार्टनर फरार हैं।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली कि होटल गगन ग्रैंड और होटल आदित्य गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने होटल में अपना एक पॉइंटर भेजा।जिसने होटल के भीतर रिसेप्शन में मौजूद लड़की से बातचीत कर सौदा तय किया और महिलाओं को देखने के लिए कहा। तभी पॉइंटर ने पुलिस टीम को इशारा किया,फिर पुलिस की टीम ने आसपास स्थित दोनों होटलों पर रेड मारी छापे के दौरान पुलिस को मौके पर कुछ महिलाएं भी मिली, जिन्होंने देह व्यापार की बात स्वीकार की।

मामले में पुलिस ने होटल के स्टाफ और कुछ संदिग्ध पुरुष मिले।पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुब्रत सेठी, नीलांबर बाग और एक महिला निशामणी बेहरा निवासी रायपुर बताया। इसके अलावा दो अन्य मनोज कुमार वैष्णव और तेजेश्वर कुमार डडसेना भी मिले।

होटल संचालक कुणाल बाघ और सहयोगी सुमित फरार

इस मामले में आरोपी होटल आदित्य गैस्ट हाउस और गगन ग्रैंड के संचालक कुणाल बाग और पार्टनर सुमित फरार हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी।





Related Posts