BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

माँ भारतीय अकैडमी दामापुर के सात अभ्यर्थियों का पुलिस में चयन

दामापुर । माँ भारतीय अकैडमी दामापुर के सात अभ्यर्थियों का पुलिस विभाग में चयन हुआ है। अकैडमी के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इसे शुरू हुए केवल दो साल हुए हैं और पहले ही प्रयास में सात युवाओं ने सफलता हासिल की है।

अकैडमी के संचालक अश्वनी यदु ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य लेकर सीमित साधनों में यह पहल शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर अभ्यर्थी गरीब किसान-मजदूर परिवारों से आते हैं। प्रोटीन युक्त भोजन जुटाने से लेकर अभ्यास के लिए मैदान तक, कई मुश्किलें सामने आईं। बारिश में मैदान गीला होने पर युवाओं को सड़क पर अभ्यास करना पड़ता था, फिर भी तैयारी नहीं रुकी।

प्रशिक्षकों की मेहनत
चौकी दामापुर के आरक्षक नंदलाल राठौर, जो युवाओं को फिजिकल और लिखित दोनों की तैयारी करवा रहे थे, ने बताया कि सुबह छह बजे से मैदान में प्रशिक्षण शुरू हो जाता था। रनिंग, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, 100 और 800 मीटर दौड़ जैसी सारी तैयारियाँ रोज कराई जाती थीं। बाद में एक घंटे लिखित परीक्षा की तैयारी भी होती थी।
अकैडमी के एक अन्य प्रशिक्षक, नींगापुर निवासी भानु चंद्रवंशी ने कहा कि कई युवा फिजिकल में मजबूत थे, लेकिन लिखित परीक्षा उनकी कमजोर कड़ी थी। महंगी किताबें और बाहर की कोचिंग संभव नहीं थी, इसलिए साप्ताहिक टेस्ट और बेहतर माहौल बनाकर तैयारी कराई गई।

अकैडमी से जिन युवाओं का चयन हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
दुर्गा मानिकपुरी, घिकुड़िया
प्रदीप चेसकर, मोतेसरा
भारतीय पाठे, अतरिया खुर्द
रोहित यदु, जैतपुरी
अरविंद यदु, जैतपुरी
महेश यदु, जैतपुरी (वेटिंग क्रमांक 4)
पुरुषोत्तम निषाद, अखरा
इन सभी को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बधाई दी है।

गाँव में खुशी का माहौल
चयन की खबर से दामापुर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अभिभावक अकैडमी के संचालक अश्वनी यदु को बधाई देने पहुँच रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने कहा कि अकैडमी ने गरीब युवाओं के लिए उम्मीद का रास्ता खोला है और दामापुर क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।

Related Posts