BREAKING

ताज़ा खबर

करीना के दूसरे एक्टर संग काम करने पर सैफ को होती थी जलन, बोले- समझ नहीं आता था…

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के बेस्ट और पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। दोनों ने कई साल की डेटिंग के बाद शादी की और आज दोनों भले ही पैरेंट्स बन गए हैं, लेकिन दोनों का जो प्यार है वो पहले की तरह बरकरार है। दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है, लेकिन हाल ही में सैफ ने बताया कि जब करीना दूसरे एक्टर्स के साथ काम करतीं तो उन्हें जलन होती थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ-साथ कैसे उनका रिश्ता स्ट्रॉन्ग हुआ है।

सैफ ने अपने डेटिंग के दिनों को याद कर माना कि वह पहले करीना के दूसरे एक्टर्स संग काम करने पर इनसेक्योर होते थे और उन्हें जलन होती थी। वह बोले, ‘शुरुआत में, मेरे लिए सब डील करना आसान नहीं था, शायद मुझे जलन होती थी और समझ नहीं आता था कि उनके किसी दूसरे आदमी के साथ काम करने पर कैसे रिएक्ट करूं। वो सब नया था मेरे लिए। ये सब इमोशन्स आपको मैच्योरिटी के साथ हैंडल करना चाहिए और आपको ट्रस्ट होना चाहिए। मैं खुद नॉर्मली लड़कियों के साथ जाता था जिनका फिल्मों से कुछ लेना-देना नहीं है। जिस बात ने मुझे चौंका दिया, वह यह था कि मेरे राइवल्स उनके पार्टनर होंगे और मैं सोचने लगा, ‘यह सब कैसे होगा?”

सैफ ने यह भी कहा कि वह हमेशा करीना की खुशी को चुनेंगे, बाकी सबसे ऊपर, भले ही इसका मतलब राइवल की सक्सेस का जश्न मनाना हो।

सैफ ने आगे करीना की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह शानदार महिरा हैं और मैं खुशनसीब हूं कि वह मेरे साथ हैं क्योंकि वह काफी पेशंस वाली महिला हैं। मैं उनकी तारीफ में बोलता ही जाऊंगा। उन्होंने हमारे घर को काफी अच्छा बनाया है। वह कैमरे के सामने क्रिएटिव हैं, लेकिन हमारे साथ भी वह उतनी ही क्रिएटिव होती हैं।’

बता दें कि सैफ और करीना के रिलेशन की शुरुआत फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान हुई। साल 2007 में दोनों का रिलेशन पब्लिक हुआ और फिर 2008 में सैफ ने करीना के नाम का टैटू बनाया। दोनों ने फिर साल 2012 में शादी की, 2016 में तैमूर का जन्म हुआ और साल 2021 में छोटे बेटे जेह का।

Related Posts