BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

नन की गिरफ्तारी को लेकर बवाल,ईसाई समाज का बड़ा प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले,

कांकेर ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के बाद ग्रामीण की मौत के बाद कफन-दफन को लेकर बीते दिनों जामगांव में तनाव की स्थिति चल रही थी,आज कांकेर में ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जामगांव में कब्र से लाश निकलने, पीड़ित परिवार को धमकाने और चर्च में तोड़फोड़ को लेकर विरोध कर रहे,दुर्ग में नन की गिरफ्तारी का भी मामला गरमाया हुआ है,जिसका विरोध भी ईसाई समाज के लोग कर रहे,पुलिस बल बड़ी कार्रवाई में तैनात।कब्र खोदने से नाराज ईसाई समुदाय के लोग हजारों की संख्या में कांकेर के मेलाभाटा मैदान में इक्कठा हुए हैं, जहां सभा के बाद प्रदर्शनकारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने मुख्य मार्ग से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले हैं,उनकी मांग है कि जामगांव में हुए प्रार्थनसभा पर नुकसान पहुंचाने और कब्र को खोदकर शव निकालने की उच्चस्तरीय जांच की जाए,कलेक्ट्रेट मार्ग में बैरिकेट लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है,

Related Posts