BREAKING

उत्तर प्रदेशकाशी

वाराणसी में झमाझम बारिश के बीच सड़कें बनी तालाब, जलभराव के बीच गद्दा डालकर लटा युवक

यूपी ब्यूरो रिपोर्ट, मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। वाराणसी में 12 घंटे तक रुक-रुककर बारिश हुई।। अब तक 105 मिमी बरसात हो चुकी है। इससे शहर की सड़कें तालाब बन गईं। BHU अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। BHU सिंहद्वार पर 2 फीट जलभराव है।
फर्रुखाबाद में सीता देवी नाम की महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद परिजन उसे नाव से चौघड़ा गांव लेकर आए। गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी है। डॉक्टरों के अनुसार, सीजेरियन डिलीवरी से सीता ने दो बेटों और एक बेटी को जन्म दिया। तीनों बच्चे और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं।

हरदोई में गंगा और रामगंगा नदी उफान पर हैं। यहां के 29 गांवों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। 35 बेसिक स्कूल भी बंद हो गए हैं। महराजगंज में लगातार दो दिनों की बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बरगदवा के हरखपुरा के पास महाव नाला टूट गया। एसडीएम और तहसीलदार मरम्मत के लिए पहुंचे। आसपास के लोगों को अलर्ट किया गया है।

अमेठी में ग्रामीणों ने खुद ही बांस का पुल बना डाला है। संग्रामपुर मार्ग पर टिकरिया के पास पुल बन रहा था। यहां बीते दिनों तेज बहाव में एप्रोच मार्ग बह गया था। अब PWD के अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है। कहा, अगर कोई घटना हुई तो ग्रामीण खुद जिम्मेदार होंगे।

मौसम विभाग ने आज 60 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

Related Posts