प्रदीप नामदेव,रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को चंद्रपुर (जिला सक्ति) स्थित स्थानीय खेल मैदान तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र*का औचक निरीक्षण किया गया।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित खेल मैदानों की दशा एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर नोटिस जारी किया गया था। इसी क्रम में चंद्रपुर के स्थानीय नागरिकों द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर आयोग की अध्यक्ष ने स्वयं स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएँ और व्यवस्थागत कमियाँ पाई गईं, जिन पर आयोग द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है तथा संबंधित विभागों को सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।जिनमे खेल मैदान, चंद्रपुर – पाई गई प्रमुख कमियाँ: जलभराव, समतलीकरण, बच्चों के खेलने हेतु निर्धारित मैदान का उपयोग भारी वाहनों की पार्किंग व असामाजिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, मैदान क्षेत्र गंदगी से ग्रस्त पाया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चंद्रपुर – पाई गई प्रमुख कमियाँ: स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता, साफ-सफाई एवं शौचालयों की स्थिति अत्यंत दयनीय,स्टाफ की कमी, कचरा प्रबंधन में लापरवाही, बेड एवं प्रसूति कक्ष की दुर्दशा, गीले गद्दे, गंदी चादरें और हाइजीन का अभाव गंभीर चिंता का विषय है।आयोग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों व विभागों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण एवं निगरानी जारी रहेगी।