BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरमहोबाशिक्षा

आरबीपीएस की छात्रा गौरी खरे ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन में किया जिला टॉप,2 अगस्त को इंजीनियरिंग कालेज बांदा में किया जाएगा सम्मानित

महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। कुलपहाड़ के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्रा गौरी खरे ने एनसीईआरटी,विज्ञान भारती व एनसीएसएम द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में जिले में टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया है।
गौरी खरे को आगामी 2 अगस्त को बांदा के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित होने जा रहे आचार्य प्रफुल्ल चंद राय जयंती समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त समारोह में चित्रकूट धाम मंडल बांदा के सभी जिलों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम विज्ञान क्लब बांदा , राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा , विज्ञान भारती बांदा – चित्रकूट इकाई और आईक्यूएसी आरईसी बांदा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रांत समन्वयक आशुतोष तिवारी ने उक्त आशय की जानकारी दी।गौरी खरे को मिली इस सफलता से पूरा विद्यालय.परिवार आल्हादित है।

विद्यालय के प्रिंसपल अमित अग्रवाल ने गौरी की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को देते हुए कहा कि आरबीपीएस शिक्षा में जिस गुणवत्ता को लेकर काम कर रहा है यह उसी का परिणाम है।

Related Posts