पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज के निर्देशन में आज रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाज़ार-भाटापारा, धमतरी और गरियाबंद में समन्वित कार्रवाई की गई।समेकित आँकड़े • NDPS: 31 प्रकरण, 36 आरोपी; ~17.104 किग्रा गांजा जप्त — अतिरिक्त: 890 प्रतिबंधित टैबलेट, 48 एम्पूल, 16 सिरिंज • आबकारी: 95 प्रकरण, 95 आरोपी; ~780.920 लीटर • आर्म्स: 13 प्रकरण, 13 आरोपी (रायपुर में 1 देसी रिवॉल्वर, 2 कारतूस, 5 चाकू) • वारंट तामिल: गिरफ्तारी 5, स्थायी 12 • प्रतिबंधात्मक: 70 • दबिश : 400 स्थान | टीमें : 100 • सट्टा प्रकरण: 1 (बलौदाबाज़ार-भाटापारा)जिला-वार • गरियाबंद (): 40 टीम, 200 स्थान; NDPS 4/5 (4.980 किग्रा), आबकारी 22/22 (275.280 बीएल), आर्म्स 2/2; स्थायी वारंट 6, प्रतिबंधात्मक 35 • बलौदाबाज़ार-भाटापारा (): 57 स्थान; NDPS 12/13 (3.984 किग्रा), आबकारी 38/38 (133.540 ली.), आर्म्स 3/3; सट्टा 1 • धमतरी (): 18 टीम, 92 स्थान; NDPS 3/3 (1.090 किग्रा), आबकारी 20/20 (84.100 ली.), आर्म्स 2/2; 92 संदेही जाँच • महासमुंद (): 17 टीम, 25 स्थान; NDPS 4/7 (0.950 किग्रा + 10 टैबलेट + 48 एम्पूल + 16 सिरिंज), आबकारी 3/3 (34.000 ली.); वारंट 1 गिरफ्तारी/1 स्थायी • रायपुर (11.10.2025): NDPS 8/8 (~6.100 किग्रा + 880 टैबलेट), आबकारी 12/12 (254 ली.), आर्म्स 6/6; वारंट 4 गिरफ्तारी/5 स्थायी, प्रतिबंधात्मक 35*सारांश*ऑपरेशन “निश्चय” में आज 31 एनडीपीएस, 95 आबकारी और 13 आर्म्स प्रकरण दर्ज हुए। कुल ~17.104 किग्रा मादक पदार्थ (गांजा), ~780.920 लीटर अवैध शराब तथा शस्त्र/धारदार वस्तुएँ जप्त; साथ ही 890 टैबलेट, 48 एम्पूल, 16 सिरिंज बरामद। 5 गिरफ्तारी वारंट व 12 स्थायी वारंट तामिल, 70 प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयाँ। कार्रवाई 400 स्थानों पर 100 टीमों द्वारा की गई।रायपुर रेंज पुलिस द्वारा ऑपरेशन “निश्चय” के तहत यह अभियान लगातार जारी है और नशा का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।









