उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. पहले उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं अब उनके घर की बिजली का कनेक्शन भी काटा जा रहा है. उन पर बिजली मीटर के साथ अनियमितताएं करने का आरोप है. सपा सांसद के घर तीन मीटर लगे थे जिनमें से दो के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आई हैं.
इस बीच जियार्रहमान बर्क़ के परिवार से जुड़े लोगों ने तमाम आरोपों से इनकार किया है. उनके परिवार के लोगों ने कहा कि घर में 2-2 किलोवाट (4 किलोवाट) के दो बिजली के मीटर लगे हैं. इसके अलावा 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगा हुआ है और 5 किलोवाट का जनरेटर घर मे लगा हुआ है. परिवार में 4 सदस्य हैं. इस तरह 19 किलोवाट लोड होता है. 16 किलोवाट के करीब एफआईआर में लोड लिखा गया है.
सपा सांसद पर बिजली चोरी में मामले में FIR
गुरुवार सुबह बिजली विभाग की सपा सांसद के घर बिजली की खपत की जांच करने पहुंची थी. जिसमें दो मीटरों में छेड़छाड़ की बात सामने आई है. बिजली विभाग की ओर से एण्टी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन) 2003 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं उनके पिता पर भी बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है.
बिजली विभाग के अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि आज सुबह जब उनकी टीम सपा सांसद के घर जांच के लिए पहुंची तो पहले परिवार के लोगों की ओर से घर का ताला ही नहीं खोला जा रहा था. इस दौरान दो जेई अजय शर्मा और गंगल को उनके परिवार के लोगों ने धमकी दी, सपा सांसद के पिता ने उनकी सरकार आने पर देख लेने की धमकी दी और कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो सभी को देख लिया जाएगा. इस मामले भी सांसद के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
सपा सांसद के बिजली का बिल छह महीनों से जीरो आ रहा है, इसकी भी जांच की जाएगी कि ये बिल जीरो कैसे आया जबकि घर पर इतने सारे बिजली के उपकरण है. जांच में उनके घर 5 किलोवाट से ज्यादा का लोड आ रहा है. घर में एसी, पंखे, कूलर और गीजर समेत तमाम उपकरण हैं.