दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट |दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिसके बाद AAP ने सोमवार को ऐलान किया है विधायक रघुविंदर शौकीन दिल्ली कैबिनेट में नए मंत्री होंगे, जो कैलाश गहलोत की जगह लेंगे,दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली देहात के लिए काफी काम किया. उससे लगता है कि जाटों की संख्या आम आदमी पार्टी में जरूर बढ़ने जा रही है. लोग उनके काम से खुश हैं. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ने मूल भावना नहीं छोड़ी है पार्टी अपने सिद्धांतों पर चल रही है. शौकीन ने कहा कि कैलाश गहलोत पार्टी छोड़कर गए हैं ऐसे में वो कुछ तो कहेंगे ही
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने बीजेपी की सुमनलता शौकीन को 11624 वोटों के अंतर से हराया था, जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने BJP के मनोज कुमार शौकीन को हराया था.