दुर्ग ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है।मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है
पूरा मामला भिलाई के व्ही. आर.टावर जुनवानी में संचालित अगम ब्यूटी सेलून एवं स्पा सेंटर मसाज के नाम पर देह व्यापार का गोरख धंधा चल रहा था l मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस ने स्पा सेंटर में दबीस दी,, जहाँ मौके पर पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुए l वही ग्राहक बनकर गए चार लोगों को भी पुलिस ने धर दबोचा,, आरोपियों के पास से पुलिस को पांच नग रजिस्टर आपत्तिजनक सामग्री एवं विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद हुए है l पुलिस ने मामले में स्पा सेंटर की संचालिका सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,,वही आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा के तहत पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियों को जेल का रास्ता दिखलाया l दुर्ग पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों मे संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है और इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की,पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ हो सकते है कई बड़े ख़ुलासे।