महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट |महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा आज (16 नवंबर, 2024) शिरडी पहुंच गई हैं. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चैलेंज दे दी है. प्रियंका ने कहा कि वह (मोदी और शाह) मंच से खड़े होकर घोषणा करें कि वे जाति जनगणना करवाएंगे और आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाएंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि मेरा भाई आरक्षण के खिलाफ है. वह व्यक्ति जो मणिपुर से मुंबई तक पैदल चला और न्याय की मांग की, उसके लिए ये कहते हैं कि वह आरक्षण के खिलाफ है, जबकि वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक न्याय के लिए चला और जाति जनगणना की मांग की. भाजपा वाले झूठ बोलते हैं क्योंकि वे डरते हैं. वह बोलीं, “हम कैसे जानेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जाए, अगर हमें नहीं पता कि किसकी कितनी आबादी है?”
प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया, “हम कैसे तय करेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जाए, अगर हमें यह पता ही नहीं है कि किस वर्ग की कितनी जनसंख्या है?” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी वाले मेरे भाई (राहुल गांधी) पर झूठे आरोप लगाते हैं कि वह आरक्षण के खिलाफ हैं. वह व्यक्ति जो मणिपुर से मुंबई तक पैदल चला, न्याय की मांग की, उसी पर इस तरह की बातें कही जा रही हैं.”
राहुल गांधी ने कहा, “हम इस देश में हर वर्ग की जनसंख्या का पता लगाएंगे और यह भी जानेंगे कि देश का कितना धन किस वर्ग के हाथों में है. कांग्रेस यह बदलाव करेगी. हमारी सरकार जातिगत जनगणना कराएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आरक्षण पर लगी 50% की सीमा को समाप्त किया जाए. उसी दिन इस देश में नई राजनीति की शुरुआत होगी.”