BREAKING

झारखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर पहुंचे, कहा -JMM और Congress का सूपड़ा साफ हो जाएगा

देवघर ब्यूरो रिपोर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देवघर के रांगा सिरसा मैदान (पथरड्डा थाना) में देवघर, दुमका और जामताड़ा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आईं हैं कि सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. मोदी ने यह भी कहा कि देवघर आने का सौभाग्य पहले भी मिला है, लेकिन सारठ पहली बार आए हैं और चुनाव के नतीजे यहां दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में एनडीए सरकार की गारंटी देते हुए कहा, “हर तरफ एक ही गूंज है- रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड में एनडीए की सरकार. हमारा संताल परगना नया इतिहास रचने को तैयार है और झामुमो-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना है.” उन्होंने प्रदेश में घुसपैठ की बढ़ती समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा, “अगर झारखंड की पहचान खत्म हो गई तो क्या होगा? संताल परगना में आदिवासियों की संख्या आधी रह गई है, जल, जंगल और जमीन को बचाना जरूरी है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य में झामुमो-कांग्रेस की सरकार बाहरी लोगों को नागरिकता देने के लिए साजिश कर रही है और राज्य के स्थानीय निवासियों की स्थिति खराब हो गई है. “झारखंड में स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है,” मोदी ने कहा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कभी भी रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करेगी.

मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने बहन सीता सोरेन के खिलाफ कई तरह की बातें कही हैं और आदिवासी महिलाओं का सम्मान नहीं किया है. वहीं भाजपा ने एक आदिवासी बेटी, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की है और अब वह प्रदेश की जनजातीय एकजुटता को तोड़ने की साजिश रच रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील की, “आपको जागरूक करने और आपके लिए लड़ने मैदान में आया हूं. एकजुट होकर हम झारखंड की पहचान को बचा सकते हैं. याद रखिए, एक है तो सब सुरक्षित है.”

Related Posts