BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरदुर्घटनादेश दुनिया खबर

उत्तर प्रदेश के हाथरस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

नेशनल डेस्क। यूपी के हाथरस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है,मोदी संसद में भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्हें इस घटना की सूचना मिली, फिर उन्होंने भाषण रोककर रोककर दुख जताया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय चर्चा के बीच अभी मुझे एक दुःखद खबर भी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं। मैं इस सदन के माध्यम से सभी को आश्वस्त करता हूं कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।

Related Posts