BREAKING

Blog

MP कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर सियासत, क्या नाराज हैं ग्वालियर-चंबल के यह दिग्गज नेता

मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनने के बाद से ही विवाद जारी है. ग्वालियर-चंबल से आने वाले कांग्रेस के एक सीनियर नेता अपने समर्थकों की अनदेखी से नाराज बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी की नई टीम में उन्होंने अपने पांच समर्थकों के नाम दिए थे, लेकिन उनके समर्थकों को जगह नहीं मिली है. इससे पहले भी कई नेता प्रदेश की नई कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं. बता दें कि जीतू पटवारी नई कार्यकारिणी में 177 नेताओं को शामिल किया हैं, जिस पर सीएम मोहन यादव ने भी तंज कसा था. 

दरअसल, कांग्रेस में भीतर खाने से खबर है कि कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर कई बड़े नेता नाराज हैं, जिनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का नाम भी बताया जा रहा है. जो जीतू पटवारी की नई टीम से नाराज नजर आ रहे हैं. वे अपने समर्थकों को जगह नहीं मिलने से नाखुश है, गोविंद सिंह ने अपने पांच समर्थकों के नाम दिए थे, लेकिन किसी को जगह नहीं मिली. ग्वालियर-चंबल इलाके में अच्छा सियासी रसूख रखने वाले सिकरवार परिवार के किसी सदस्य को भी कार्यकारिणी में नहीं रखा गया है. गोविंद सिंह कांग्रेस के सीनियर नेता हैं, वह लगातार 7 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, हालांकि 2023 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

Related Posts