BREAKING

उत्तर प्रदेशझांसीताज़ा खबरपुलिस

झांसी में CCTV की निगरानी में होगी पुलिस भर्ती,डीएम एसएसएपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

झांसी ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद 23 अगस्त से कराई जा रही पुनर्परीक्षा में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।झांसी में 23 से 31 अगस्त तक होने वाली इस परीक्षा में हर दिन 10,605 अभ्यर्थी शामिल होंगे।इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, नए नियमों के तहत सभी परीक्षा केंद्र तो शहर में ही बनाए जा रहे हैं।इसके साथ ही पहली बार एक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जा रही है।इससे परीक्षा के दौरान पर्चा लीक जैसी किसी भी स्थिति से न गुजरना पड़े। इससे पूर्व तीन केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होती थी।इस बार परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, जिससे पेपर लीक और परीक्षा के दौरान नकल की कोई संभावना न रह जाए।परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सभागार में शनिवार को अफसरों ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।इसमें जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एडीएम सिटी मदन कुमार, एसपी प्रोटोकॉल आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य अफसर शामिल हुए थे।

Related Posts