BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

3 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का सोशल मीडिया पर की दोस्ती, मोबाइल पर की वर्चुअल शादी, ब्लैकमेल कर सुहागरात मनाने दोस्त को भेजना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर।सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक नाबालिक बालिका के लिए भयावह अनुभव बन गया। बिहार निवासी कुंदन राज नामक युवक ने मोबाइल के जरिए नाबालिक से शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल किया। बाद में “सुहागरात” के नाम पर अपने साथी को भेजकर पीड़िता से दुष्कर्म करवाया।

पुलिस के अनुसार, यह मामला थाना दुलदुला क्षेत्र का है। वर्ष 2021 में 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दोस्ती का प्रस्ताव दिया। वह खुद को कुंदन राज, निवासी पटना (बिहार) बताता था।
लड़की के मना करने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी और हाथ काटे फोटो भेजे, जिससे पीड़िता डर गई और उसके संपर्क में आ गई।
धीरे-धीरे वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू हुई और आरोपी ने मोबाइल पर ही शादी का नाटक रचा। इसके बाद उसने “सुहागरात के नाम पर वीडियो कॉल से अश्लील वीडियो बनवाया।”

ब्लैकमेल कर भेजा दोस्त

जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपने दोस्त को भेजा।
अक्टूबर 2021 में उसका साथी दिलीप चौहान, फर्जी नाम दीपक यादव बताकर पीड़िता के पास पहुंचा और दुष्कर्म किया। इस दौरान कुंदन राज वीडियो कॉल पर लाइव देख रहा था।
पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसने वीडियो उसकी बहन को भेज दिया, जिसके बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दोनों आरोपियों में एक पहले ही जेल गया

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(N), 509(ब) सहित पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 और आईटी एक्ट 67(B) के तहत मामला दर्ज किया।
वर्ष 2022 में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि उसका साथी दिलीप चौहान घटना के बाद से फरार था।

टेक्निकल टीम की मदद

फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद ली। आरोपी बार-बार ठिकाने बदलता रहा कभी गोवा, कभी दूसरे राज्य।
आख़िरकार पुलिस ने उसे कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पीड़िता ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपी की पहचान की और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर बालिकाओं को फंसाने और ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में साइबर सेल निरीक्षक संतलाल आयाम, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू, और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Related Posts