नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण वे झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर फंस गए हैं. करीब डेढ़ घंटे से प्रधानमंत्री खराब विमान के अंदर ही बैठे हुए हैं, लेकिन भारतीय वायुसेना के विशेष विमान में आई खराबी को दूर नहीं किया जा सका है. फिलहाल दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है और वे देवघर एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं. उधर, प्रधानमंत्री मोदी का विमान देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा होने के चलते लोकसभा के नेत विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वहीं अटक गए हैं, क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को पीएम का विमान एयरपोर्ट पर मौजूद होने के चलते प्रोटोकॉल के कारण उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई है. राहुल गांधी को रैली के लिए झारखंड के गोड्डा पहुंचना था, लेकिन वे कई घंटे तक वहीं अटके रहे. करीब 45 मिनटे बाद उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत मिली, जिसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
बिरसा मुंडा जयंती पर चुनावी रैली में आए थे मोदी
पीएम मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक रैली को संबोधित करने के लिए जमुई गए थे. वे शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरे. इसके बाद वे जमुई के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर उनके नाम पर एक डाक टिकट और 150 रुपये के सिक्के का विमोचन भी किया. साथ ही आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत आदिवासी महिलाओं ने लोकनृत्य के जरिये किया. पीएम मोदी ने सभी महिलाओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी ने 18 केंद्रीय विभागों के तरफ से आदिवासियों के विकास के लिए 8,500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. जमुई के बल्लोपुर गांव में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार आए हैं.