BREAKING

बिहार

आजमगढ़ में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पिकअप ने मारी टक्कर, महिला की मौत, 22 घायल

आजमगढ़ रिपोर्ट : जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास मंगलवार देर रात गन्ना लदी ट्राली में पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

जानकारी के अनुसार मऊ जनपद से कई लोग पिकअप से आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जनपद की सीमा पर लगने वाले गोविंद साहब मेले में गए थे. देर रात सभी पिकअप से मऊ लौट रहे थे. कंधरापुर के करीब मंदुरी की तरफ से एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली आजमगढ़ की तरफ आ रही थी.इस बीच तेज रफ्तार पिकअप ने गन्ना लदी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी.

इस टक्कर में पिकअप सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप सवार 22 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही कंधरापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.

Related Posts