बरेली ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में समय रहते ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा हो गया । लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया, शुक्रवार रात बरेली-टनकपुर रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी साजिश रची गई और मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। दिबनापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ मीटर लम्बा लोहे का टुकड़ा और सीमेंट की बेंच के टुकड़े रख दिए थे। जिसे समय रहते मालगाड़ी के लोको पायलट ने देख लिया और ब्रेक लगाकर अज्ञात बदमाशों के इरादों को नाकाम कर दिया।
रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर तो दर्ज करा दी है, लेकिन अब तक किसी भी संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं इस घटना से एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।