कर्नाटक ब्यूरो रिपोर्ट । ऑपरेशन लोटस को लेकर कर्नाटक की राजनीतिक में बड़ा भूचाल आया हुआ है. यहां एक बार फिर ऑपरेशन लोटस की सुगबुगाहट होने लगी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि आज तक बीजेपी कभी भी अपने दम पर राज्य की सत्ता में नहीं आई है. ऑपरेशन लोटस के जरिए ही सत्ता में आए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए उनके विधायकों को भारी रकम का लालच दिया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी ने हर विधायक को 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया और करीब 50 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई.मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, “ये पैसा आखिर कहां से आ रहा है? क्या बीएस येदियुरप्पा और बोम्मई नोट छाप रहे हैं? ये पैसे का स्रोत क्या है? यह भ्रष्टाचार का पैसा है, जो बीजेपी नेताओं के पास इकट्ठा हो गया है. वे इस पैसे का इस्तेमाल हमारे विधायकों को खरीदने के लिए कर रहे हैं.