BREAKING

उत्तर प्रदेश

सीकर में एक बाबा का कार में युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो, पीड़िता ने दुष्कर्म का लगाया आरोप।

सीकर संवाददाता रिपोर्ट। पिछले कई दिनों से प्रदेश के एक बाबा और युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लक्ष्मणगढ़ के एक मंदिर के बाबा पर युवती से परिवार की समस्याएं दूर करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी बाबा और उसके ड्राइवर ने युवती को घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.डीवाई एसपी अजयपाल ने रविवार को बताया कि ये वीडियो 12 अप्रैल का है और मामला 17 अक्टूबर को दर्ज हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 12 महीने पहले लक्ष्मणगढ़ के एक मंदिर में पूजा करने गई थी. वहां पर पीड़िता को राजेश नाम का लड़का मिला. उसने उसे मंदिर के बाबा बालकनाथ (ये विधायक बालकनाथ नहीं हैं) से मिलवाया. बालकनाथ ने पीड़िता को प्रसाद दिया और कहा कि इस प्रसाद से तुम्हारा कल्याण हो जाएगा.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल 2024 को पीड़िता सीकर में एक निजी कॉलेज में परीक्षा देने आई थी. परीक्षा देकर जब वह कॉलेज के बाहर खड़ी थी, तभी बाबा एक गाड़ी लेकर आया और उसे गांव छोड़ने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया. बाबा ने उसे रास्ते में पेड़ा खाने को दिया. एससी-एसटी डीवाईएसपी ने बताया कि इस एक-दो और आरोपी हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Related Posts