BREAKING

दिल्ली

NHAI ने किया बड़ा ऐलान अब टोल प्लाजा का झंझट होगा खत्म

दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। देश के सबसे छोटे और हाईटेक द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब सैटेलाइट के जरिए टोल टैक्स काटा जाएगा। यह देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा जिस पर इस सिस्टम से टोल टैक्स वसूला जाएगा। यहां नए सिस्टम को लागू करने के लिए बेंगलुरु-मैसूर हाइवे पर टेस्टिंग की जा रही है। आपको बता दें कि इस शहरी एक्सप्रेसवे पर देश में पहली बार सबसे बड़ा 34 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है। ऐसे में सैटेलाइट के जरिए टोल कलेक्शन के मामले में यह देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा। सभी सिस्टम को अपडेट करने के बाद ही इस एक्सप्रेसवे पर टोल कलेक्शन शुरू किया जाएगा।

इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। ऐसे होगा टोल कलेक्शन इस सिस्टम में वाहनों को टोल प्लाजा पर ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान ड्राइवर के अकाउंट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। खास बात यह होगी कि तय की गई दूरी के हिसाब से प्रति KM तय दर से टोल काटा जाएगा। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के प्रवेश-निकास बिंदुओं पर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं।

Related Posts